Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर में एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत , अभी हुई थी शादी

पालघर : पालघर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बोईसर के रहने वाले नामचिन्ह ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इसराइल खान के बेटे कैफ इसराइल खान नामक युवक की मौत हो गयी. इस युवक की अभी पिछले महीने 11 फ़रवरी को शादी हुई थी.घटना की जानकारी मिलते ही खुशियों से भरे परिवार में मातम छा गया.

बताया जा रहा है की यह हादसा उस समय हुवा जब यह युवक सुबह तडके अपने रिश्तेदारों को पालघर में चाचा के घर पर छोड़कर वह अपने घर बोईसर वापस जा रहा था, उस दरमियान पालघर – बोईसर सडक पर स्तिथ उम्रोली ग्राउंड के पास कार चालक का नियन्त्रण कार से खो गया. और कार सडक के किनारे पेड़ से टकरा गयी. यह हादसा इतना भीषण था की इस युवक की  घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि कार चालक घायल हो गया. उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular