Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर में टैंकर से टकराई टाटापंच कार ,तीन लोगों की मौत , दो जख्मी

पालघर : पालघर जिले के मनोर के पास स्थित मेढवन घाट के पास मुंबई अहमदाबाद हायवे पर कार और टैंकर आपस मे टकराने से हर्षद गोडबोले ( 42 ) आनंदी गोडबोले ( 5) और कार चालक मिलिंद ( ४३) नामक तीन लोगों की मौत हो गयी और हर्षदा गोडबोले (37) अद्ववेत गोडबोले (12) नामक दो लोग गंभीर जख्मी हो गए । मृतकों में दो लोग एक ही परिवार के है | कार में पांच लोग सवार थे और यह सभी लोग पुणे के रहने वाले थे ।

बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा उस समय हुवा जब टाटापंच कार ( MH 12 VV 1436 )  यह कार गुजरात की तरफ से मुंबई  की तरफ जार रही थी उस दरमियान मेढ़वन घाट के पास एक मोड़ पर कार चालक का नियंत्रण कार से छूट गया | जिसके बाद कार सामने से विरुद्ध दिशा  में आरहे रहे टैंकर (MH 01 DR 2299 ) से जाकर टकरा गयी । यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए कासा अस्पताल में भर्ती करवाया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular