Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर में एनसीपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना कों बड़ा झटका ,पांच सौ से ज्यादा लोगों ने थामा शिवसेना का दामन

केशव भूमि नेटवर्क  / पालघर : सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उपनेता राजेश शहा शिवसेना कों बढ़ाने के लिए एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहे है | वही पालघर में एनसीपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना कों बड़ा झटका लगा है | शुक्रवार देर शाम कों पालघर में उपनेता राजेश शहा की उपस्तिथि में पांच सौ से ज्यादा लोगों ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया। इसके पहले यह सभी लोग एनसीपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना समेत अलग अलग राजनितिक पार्टियों में कार्य कर रहें थे। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिवसेना में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए पालघर में स्तिथ मच्छीमार समाज की बिल्डिंग के हॉल में शिवसेना की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहा बड़ी संख्या में उपस्तिथ लोगों ने शिवसेना का दामन थामा |

देखें वीडियो…..

वही इस मौके पर उपनेता राजेश शहा ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा की सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग शिवसेना में शामिल हो रहे है | शिवसेना कों बढ़ाने के लिए जिला , तालुका , शहर , वार्ड स्तर पर हमारी पार्टी के कार्यकर्त्ता , नेता सभी कार्य कर रहे है | आगामी समय मे इस क्षेत्र में शिवसेना की ताकत और बढ़ेगी।इस अवसर पर, विधायक श्रीनिवास वनगा, पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश निकम, जिला परिषद सदस्य नीता समीर पाटिल, सारिका प्रकाश निकम ,तालुका अध्यक्ष संजू पागधरे समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular