Friday, October 11, 2024
No menu items!

पालघर में पिकअप जीप चालक ने दो मासूम बच्चों कों रौंदा,भाई बहन की मौत

केशव भूमि नेटवर्क /   पालघर : पालघर जिले डहाणू तहसील में स्तिथ मोडगाव में एक पिकअप जीप चालक द्वारा दो मासूम बच्चों कों रौदने का मामला सामने आया है | जिसमे  प्रीती मालकरी(11) और शाहिद मालकरी(8)की घटना स्थल पर मौत हो गई , यह दोनों भाई बहन थे|घटना के बाद पिकअप जीप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया|घटना की खबर मिलते ही इन बच्चों के परिवार में मातम फ़ैल गया | दोनों बच्चें पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा के रिश्तेदार के बच्चें थे |

बताया जा रहा है की यह हादसा ( palghar accident ) उस समय हुआ जब यह दोनों भाई बहन उधवा -मोडगाव – धुंदलवाडी सड़क पर जा रहे थे| उस दर्मिया वहा से गुजर रहे पिकअप जीप चालक ने उन्हें रौंद दिया| कासा पुलिस स्टेशन के पीएसआई संदीप नागरे ने बताय की पिकअप चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पुलिस उसके तलाश में जुटी है | पुलिस जांच में पता चला है, की चालक उसी गांव का है, जिसे हम जल्द गिरफ्तार कर लेंगे|

RELATED ARTICLES

Most Popular