Saturday, October 12, 2024
No menu items!

पालघर मे दो मुंह वाले सांप के साथ चार लोंग गिरफ्तार, पैसा का बारिश करवाने के लिए ले जा रहे थे सांप

पालघर : पालघर मे वन विभाग के अधिकारियो ने दो मुँह वाले सांप के साथ चार लोंग को किया है. यह लोग इस सांप की तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे. सांप का वजन तीन किलों बताया जा रहा है.जादू टोना और तांत्रिक कामों के लिए इस सांप का बाजार में काफ़ी मांग है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियो को सुचना मिली थी की, कुछ लोग पालघर जिले के चहाड़े गाव के सज्जन पाड़ा में जादू टोना कर पेड़ से पैसे की बारिश करवाने के लिए दो मुँह वाले सांप को बेचने के लिए आने वाले है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियो ने जाल बिछा कर इन्हें सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular