Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर – रामनवमी पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की निकली शोभायात्रा

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर मे रामनवमी पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा परंपरिक शोभायात्रा निकाली गई. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को लेकर काफ़ी महीनों से चल रहे आपसी विवाद के कारण इस वर्ष यह शोभायात्रा एडिशन चैरिटी कमिश्नर दिनकर पाटिल के सुपरविजन में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा निकाली गई .

इस बार इस शोभायात्रा की कमाना ट्रस्टियों के साथ शिवसेना नें भी कमान संभाला. और इस शोभायात्रा में शिवसेना के पदाधिकारी ,नगरसेवक / सेविका समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे. श्रीराम मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा रेलवे स्टेशन,जुना पालघर अम्बामाता रोड से होते हुए श्रीराम मंदिर पर समाप्त हुई .

वही शोभायात्रा के दौरान मध्य पालघर में कौमी एकता और भाईचारा देखने को मिला जहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा  श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular