Sunday, October 13, 2024
No menu items!

पालघर रेलवे स्टेशन पर हुवा दर्दनाक हादसा | एक कि मौत एक गंभीर घायल, हालत नाजुक

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर : पालघर रेलवे स्टेशन पर आज ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से शिव प्रसाद गौतम (21) नामक एक युवक कि मौत हो गयी और उसका साथी प्रदुम कुमार गौतम (22) गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना की सूचना मिलने के बाद  जीआरपी ने दोनों को तुरंत पालघर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डॉ.नें शिव प्रसाद गौतम को मृत घोषित कर दिया । यह युवक बोईसर में स्तिथ जिंदल कंपनी में काम करता था । जबकि प्रदुम कुमार गौतम का प्रथम इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वापी के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया ।

विडियो …

प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुवा जब यह दोनों आज शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास पालघर रेलवे स्टेशन और नवली फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर चल कर जा रहे थे । उस दरमियान मुंबई की तरफ जा रहे ट्रेन इंजन की चपेट में आगये । हालांकि बताया जा रहा है कि इंजन चालक ने काफी हार्न बजाय लेकिन  हार्न बजाने का कुछ फायदा नही हुवा । यह दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के  ज्ञानपुर तहसील में स्तिथ रामपुर हरिनाम गांव का रहने वाले है।

RELATED ARTICLES

Most Popular