Friday, October 11, 2024
No menu items!

पालघर – वेस्टर्न रेलवे में वंदे भारत ट्रेन समेत अन्य ट्रेने घंटो हुई ठप्प

पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिले में स्तिथ वेस्टर्न रेलवे के वानगांव और दहानू रेलवे स्टेशन के बीच आज रात करी 7 बजे के आसपास रेलवे का ओवरहेड वायर टूटने से वेस्टर्न रेलवे घंटो ठप्प हो गया. इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन समेत अन्य ट्रेने रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर ठप्प हो गयी . जिसके कारण रेल यात्रियों को कठिनाईयों का सामना और घंटो ट्रेन का इंतजार करना पड़ा .

वही घटना के बाद पहुंचे रेलवे कर्मियों की घंटो कड़ी मेहनत के बाद ओवरहेड वायर का मरम्मत किया . जिसके बाद फिर से ट्रेने शुरू हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular