Thursday, December 5, 2024
No menu items!

पालघर समुन्द्र में आया भूकंप हिली धरती 

पालघर : पालघर में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप ( earthquake in palghar ) के झटके महसूस किये गए है |  और भूकंप के झटके से धरती हील गयी । इस बार यह भूकंप विरार से सफाले के बीच अरब सागर में आया था । इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिएक्ट स्केल तक नापी गयी है । आपातकाली विभाग के अधिकारी विवेक कदम ने बताया कि की यह भूकंप शुक्रवार की शाम 5 बजकर 9 मिनट पर  दर्ज हुवा है । समुन्द्र में यह भूकंप कितने नॉटिकल पर था यह पता लगाया जा रहा है । इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नही है ।
जिले के डहाणू और तलासरी तहसील क्षेत्र में करीब चार सालों में 3.9 रिएक्ट स्केल और इससे कम तीव्रता के सैकड़ो भूकंप के झटके आचुके है । जिले में पीछे कई सालों से बार बार भूकंप क्यों आरहे है , यह पता नही चल पाया है । प्रशासन इसकी जांच में जुटा है ।
RELATED ARTICLES

Most Popular