Saturday, October 12, 2024
No menu items!

बोईसर तारापुर एमआईडीसी में भगेरिया नामक कंपनी में भीषण आग

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी में स्तिथ भागेरिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी में आज ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई | बताया जा है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी| सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग कों बुझाया |

गलीमत इस बात की है की इस आगजनी मे किसी के हताहत होने की खबर नही है| आठ महीने में इस कंपनी में आगजनी की यह दूसरी घटना है |क्योंकि अभी आठ महीने पहले भी इसी कंपनी में बॉयलर फटने से धमाके के साथ आग लगी थी | इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी|

RELATED ARTICLES

Most Popular