Friday, October 11, 2024
No menu items!

बोईसर तारापुर MIDC में केमिकल कंपनी में भीषण आग

पालघर : पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी में  प्लाट नम्बर N- 41 में स्तिथ  राजकोब इंडस्ट्रीज ((Rajkob industries ) नामक कंपनी में अचानक आग लगने से कंपनी में रखा लाखों का समान जल कर खाक हो गया. बताया जा रहा की यह आग बुधवार दोपहर करीब 12 के आस पास लगी थी.

देखें विडीयो …….

वही आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने समय रहते इस आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है. हालांकि यह आग कैसे लगी यह साफ नही हो पाया है .

 

आगे पढ़े –Palghar – कत्लखाने खाने ले जा रहे बैलों के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तर

RELATED ARTICLES

Most Popular