Tuesday, January 14, 2025
No menu items!

महाराष्ट्र – RPF ने स्वतंत्रता सेनानीयों को किया सम्मानित

पालघर: आज़ादी का अमृत मोहत्सोव पर आरपीएफ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और उनके रिश्तेदारों को श्रीफल, शॉल, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित किया गया.साथ ही इस दौरान भारत की स्वतंत्रता के दौरान सम्मानित स्वतंत्रता सेनानीयों को उनकी भूमिका और बलिदान को आरपीएफ बैंड की संगीत धुन के साथ याद किया गया .

देखें वीडियो …

  आज़ादी का अमृत मोहत्सोव के अवसर पर  आरपीएफ के सीनियर डीएससी विनीत खरब और आरपीएफ मुंबई सेंट्रल ने रजनीकांत श्रॉफ के सहयोग से स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पालघर जिले के चिंचनी में स्तिथ के.डी.हाई स्कूल में एक भव्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया था.जिसमें मुंबई से 20 आरपीएफ राइडर्स  मोटर बाइक रैली, आरपीएफ बैंड और डिजिटल डिस्प्ले वैन के साथ पहुंचे और समारोह में शामिल हुए. साथ ही लगभग 250 स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस छात्रों, स्कूल शिक्षकों और आसपास के ग्रामीणों ने भी समारोह में भाग लिया था. वृक्षारोपण और राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular