Friday, October 11, 2024
No menu items!

मुंबई अहमदाबाद ट्रेन का इंजन डब्बे से हुवा अलग , यात्रियों में फैली दहसत

पालघर :  मुंबई अहमदाबाद ट्रेन का इंजन अचानक डब्बे से  अलग होने पर यात्रियों में दहसत फैल गयी । शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास वेस्टर्न रेलवे में स्तिथ वैतरणा रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई । यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैतरणा रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद जैसे यह ट्रेन चली उस वक्त अचानक डब्बे से ट्रेन का इंजन अलग होगया । इस घटना के बाद यात्रियों में दहसत फैल गयी और वह शोर मचाने लगे । जिसके बाद फिर से इंजन को डब्बे से जोड़कर रवाना किया गया । गनीमत इस बात की है कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नही हुवा । अगर यह घटना चलती ट्रेन में हुई होती तो आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना बड़ा रेल हादसा हो सकता था ।
RELATED ARTICLES

Most Popular