Saturday, October 5, 2024
No menu items!

मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, एक परिवार के तीन लोगों की मौत ,एक घायल

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के कासा में  मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर आज हुए भीषण सड़क हादसे में दीपक अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल नामक  एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि केतन अग्रवाल घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर स्तिथ धानिवरी के पास मालवाहक ट्रक से ब्रीजा कार टकराने के कारण यह हादसा हुवा.

बताया जा रहा है की यह हादसा उस समय हुवा जब कल्याण का रहने वाला यह परिवार ब्रीजा कार से सिलवास के पास स्तिथ खानवेल से एक शादी समारोह से लौट रहा था.उस दरमियान डहाणू महालक्ष्मी मंदिर के पास स्तिथ धानिवरी के पास कार चालक के ध्यान में ट्रक नही आने के कारण कार ट्रक के पीछे से टकरा गयी. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कासा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 

पालघर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़ ,चार संदिग्ध लोगों कों किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular