Saturday, October 5, 2024
No menu items!

वसई – हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में  हुए विस्फोट से ३ लोगों की मौत, 8  झुलसे 

पालघर : पालघर जिले वसई में नायगांव के  पास स्थित जुचंद्र वाकी पाडा इलाके की एक फैक्ट्री में आज  दोपहर हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में  हुए विस्फोट से ३ लोगों की मौत हो गयी और ८ लोग घायल हो गए। जिन्हें समीप के अस्पताल में इलाज  के लिए भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है की धमाके के बाद लगी आग से समूचे इलाके में धुंए का भीषण गुब्बार फैल गया.  वही स्थानीय नागरिकों की माने तो धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वसई विरार मनपा के अग्निशमन विभाग के दमकल  कर्मी और  वालीव पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर  बचाव व  राहत कार्य करते हुए आग को नियंत्रित किया।यह विस्फोट किस कारण से हुवा इसकी जांच  में पुलिस जुटी हुयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular