Saturday, December 14, 2024
No menu items!

वाडा में केमिकल कंपनी के गोदाम में भीषण आग

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर जिले के वाडा तहसील के कुडूस में स्तिथ दोडिया नामक  केमिकल कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने से गोदाम में रखा कई लाखों रूपये का माल जल कर खाक हो गया | शनिवार कों सुबह करीब 6 बजे के आसपास यह आग लगी थी | आग लगने के बाद उठे सफ़ेद और  काले धुंए के गुब्बार से आपस के क्षेत्रों में दहशत फैल गया। उस वक्त कंपनी में करीब दो सौ से ज्यदा कामगार काम कर रहे थे | आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है। प्रथम अंदाज में यह आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड बनता है ।

वही वाड़ा पुलिस निरीक्षक दशरथ पाटिल ने बताया कि इस आगजनी में कोई जनहानि नही हुई है । आग की सूचना मिलने के बाद  मौके पर पहुंची बोईसर एमआईड़ीसी ,वसई विरार शहर महानगरपालिका और भिवंडी महानगरपालिका की तीन दमकल गाड़ियों ने घंटो मसक्कत के बाद आग को बुझाया । जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत का सांस लिया | वही खबर लिखे जाने तक इस मामलें को लेकर पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार का मामला दर्ज नही हुवा था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular