Sunday, October 13, 2024
No menu items!

समृद्धि एक्सप्रेस पर 100 फीट ऊपर से गिरा गर्डर मशीन , 17 लोगों की मौत

केशव भूमि नेटवर्क / मुंबई के ठाणे के शाहपुर के पास आज सुबह एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है | और  4 लोग घायल बताये जा रहे है । यह गर्डर मशीन 100 फीट ऊपर से नीचे गिरी है |

समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में मशीन का इस्तेमाल हो रहा था। अभ भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है |

मृतकों के नाम

पप्पू कुमार बिहार , राजेश शर्मा उत्तराखंड , संतोष जैन तामिलनाडू

 , प्रदीप रॉय पश्चिम बंगाल , कन्नूर तामिलनाडू , अरविंद कुमार उपाध्याय उत्तर प्रदेश

, लल्लन राजभर उत्तर प्रदेश , आनंदकुमार चंद्रमा यादव , सुरेंद्र कुमार पासवान

, बेलदार , राधेश्याम बिरजू यादव , सुब्रतो सरकार , आनंदकुमार चंद्रमा यादव , परमेश्वर कुमार

लोगों की मौत हो गई, जबकि मनोज सिंह , नितीन सिंह समेत चार लोंग घायल बताये जा रहे है |

 

RELATED ARTICLES

Most Popular