Friday, October 11, 2024
No menu items!

देश के सुप्रसिद्ध विजनेश मैन व टाटासंस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के 60 दिन बाद महिला चालक पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

संजय सिंह / पालघर : देश के सुप्रसिद्ध विजनेश मैन व टाटासंस के पूर्व चेयरमैन साइरस पालनजी मिस्त्री ( cyrus mistry) और जहांगीर डिनशा पंडोले के निधन के 60 दिन बाद पालघर जिले की कासा पुलिस (CASA Police/ Palghar Police)  ने मर्सिडीज चला रही 55 वर्षीय डॉ. अनाहीत डेरियस पंडोल (Anahita Pandole )  के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्रदेशिक परिवहन अधिकारी वसई , मर्सडीज बेंझ इंडिया पुणे की जांच रिपोर्ट आने और डॉ. अनाहिता पंडोले के पति डेरियस पंडोले के व्यान के बाद आईपीसी धारा 304 (अ) , 271,337,338 समेत अन्य वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा की मुंबई के एक अस्पतला में डॉ. अनाहीत पंडोल का इलाज शुरू है . वह अभी भी ICU में भर्ती है. इस मामले की जांच जव्हार के डीवाईएसपी प्रशांत परदेशी कर रहे है .

पुलिस के मुताबिक  कार की अधिक स्पीड और गलत तरीके से ओवर टेक करने के कारण यह हादसा हुआ . यह हादसा उस समय हुवा था जब साइरस मिस्त्री , जहांगीर पंडोले , प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले 4 सितम्बर कों गुजरात की तरफ से मुंबई आरहे थे . उस दरमियान कासा में मुंबई – अहमदाबाद हायवे (NH48) ( , Mumbai-Ahmedabad Highway NH 48 ) पर सूर्या नदी पर बने पुल के कोने से इनकी कार टकरा गयी थी . यह हादसा इतना भीषण था की कार में पिछले सिट पर बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर डिनशा पंडोले की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी. जबकि डॉ.अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले यह दोनों लोग जख्मी हो गए थे .

वही मुंबई के चर्चगेट में स्तिथ नं.6 रज्जाब महेल बिल्डिंग ,144 महर्षि कर्वे रोड की रहने वाली  डॉ.अनाहिता पंडोले के पति डेरियस पंडोले द्वारा पुलिस कों दिए गए व्यान के मुताबिक उस दिन मर्सिडीज बेंज कार नम्बर MH47 AB 6705 ( Mercedes-Benz ) डॉ.अनाहिता पंडोले चला रही थी . लेकिन उनकी कार जैसे कासा में पहुंची वहा अचानक सूर्या नदी पर ( National Highway 48 ) बने पुल के कारण सड़क तीन लेन से दो लेन में बट गई. सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क संकरी हो गयी तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरी लेन में नही ले जा सकी और उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी.

बताया जा रहा है की  डॉ.अनाहिता पंडोले का चल रहे इलाज के कारण अभी तक उनका व्यान पुलिस नही दर्ज कर पाई है . डॉक्टरों से इजाजत मिलने के बाद पुलिस उनका व्यान दर्ज करेगी .

RELATED ARTICLES

Most Popular