Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

एडवोकेट सैय्यद सिकंदर अली को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई: महाराष्ट्र में परभणी के रहने वाले एडवोकेट सैय्यद सिकंदर अली फिलहाल ऑल इंडिया फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं। इसके अलावा वे महाराष्ट्र और गोवा नोटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश (लीगल हेड) के पद पर भी काम किया है। मंगलवार यानी आज उन्हें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी संजय केनिकर और महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ईद्रीस भाई मुल्तानी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया।

  इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री विजया रहाटकर, पूर्व सांसद साबळे साहेब, केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड,  अतुल सावे (मंत्री) महाराष्ट्र, सांसद प्रतापराव चिखलीकर, सांसद हेमंत पाटील, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक महेश दादा लांडगे, पुणे के पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार, नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार,आईपीएस मनोज लोहिया, छत्रपती संभाजीनगर के पुलिस कमिश्नर नविनचंद्र रेड्डी, अमरावती के पुलिस कमिश्नर यशवंत राव खराडे समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular