Friday, December 13, 2024
No menu items!

बिजली का करंट लगने से झुलस कर तीसरी की छात्रा हुई बेहोश , गांव के दो युवकों ने बचाई छात्रा की जान

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से झुलस कर बेहोश हुई तीसरी क्लास की छात्रा की जान कों सुहास प्रकाश म्हात्रे और चैतन्य चंदकांत पाटिल नामक गांव के दो युवकों ने बचाया । बुधवार को पालघर जिले के माहिम गांव में यह घटना हुई ।

बताया जा रहा की यह घटना उस समय हुई जब यह छात्रा अपने कुछ सहपाठियों के साथ स्कूल जा रही थी। उस वक्त माहिम के टेंभी गांव के पास एक बाग में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया । टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से  छात्रा का हाथ पैर झुलस गया और करंट लगाने से वह बेहोश होकर वहा भरे बारिश के पानी में गिर पड़ी। घटना के बाद इस छात्रा के सहपाठियों को भागते देख कर वहां काम कर रही एक महिला को कुछ शक हुवा । जिसके बाद पानी में बेहोश गिरी  छात्रा को देखर उसे बचाने के लिए उसने  शोर मचाया। महिला का शोर सुनकर बगल में मौजूद दो युवकों ने किसी तरह इस छात्रा को पानी से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचता । इलाज के बाद डॉ.उमेश डिम्पलवार ने उसे खतरे से बाहर बताया है | इस घटना में छात्रा के एक हाथ और पैर में  झुलसने के कारण गहरा जख्म हो गया है । पालघर के सरकारी हॉस्पिटल में उसका इलाज शुरू है ।

 

आगे पढ़े / पालघर में एकनाथ शिंदे की शिवसेना में इनकमिंग शुरू 

RELATED ARTICLES

Most Popular