Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

हमसफर एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से मची हडकंप

केशव भूमि नेटवर्क / बलसाड़  :  तिरुचिरापल्ली – श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ( Humsafar Express )  में आज गुजरात के बलसाड़ स्टेशन ( Balsad Railway Station  ) के  पास अचानक आग लग गई । इस आग की सूचना मिलते ही बलसाड़ रेलवे स्टेशन  के अधिकारियों और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा कि  यह आग ट्रेन के इंजन के पीछे AC कोच के जनरेटर कोच में लगी थी । ट्रेन चालक ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रेन को बलसाड़ स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले छिपा गांव के पास ट्रेन को रोक दिया।

मौके पर  दमकल गाड़ी के पहुचने के लिए जगह नही होने के कारण इस आग को बुझाने के लिए रेलवे कर्मचारी जुट गए | घंटो मस्कत के बाद इस आग को किसी तरह बुझाया गया | गनीमत इस बात की है  कि आग जनि में किसी के हताहत होने की खबर नही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular