Saturday, February 15, 2025
No menu items!

पालघर में ईट भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, पांच लोंग हुए घायल

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर :- पालघर के वाघोबा घाट में ईट भरा ट्रक पलटने से उमेश बाबू सवरा , दामू सीताराम सुतार नामक दो मजदूरों की मौत हो गई,और शंकर दत्तात्रय भुतकड़े,सलीम हिसाक शेख (ट्रक ड्रायवर), साईनाथ वारक्या गवली ,अक्षय सुदाम मानकर नामक 5 मजदूर जख्मी हो गए. यह सभी मजदूर इस ट्रक पर सवार थे. घटना के बाद आनन फानन में सभी  मजदूरों को इलाज के लिए पालघर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तीन मजदूरों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें दुसरें हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.

देखें वीडियों….

    बताया जा रहा है यह घटना उस समय हुई जब बुधवार को सुबह करीब 8:30 बजे के आस पास यह ईट से लदा ट्रक मनोर की तरफ से पालघर की तरफ आ रहा था और घाट में उतरते समय इस ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण खो गया और यह ट्रक घाट में पलटी हो गया. वही घटना की सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पीएसआई सुधीर उबाले ,एएसआई खोद,और उनकी टीम ने घायलों को पालघर सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पालघर पुलिस अब ट्रक ड्रायवर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर इस घटना की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular