Saturday, October 5, 2024
No menu items!

देह व्यापार करवाने वाली हुई गिरफ्तार, एक महिला को पुलिस करवाया मुक्त

पालघर : पालघर जिले तारापुर पुलिस स्टेशन कार्यक्षेत्र में स्थित कुरगांव रॉयल गार्डन , विंग ए में रूम नम्बर 102 में पुलिस ने छापेमारी गैरकानूनी तरीके देह व्यापार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार एक महिला व उज़के चंगुल से मुक्त करवाया है । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी । जिसके बाद बोईसर और तारापुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार संयुक्त कार्यवाई करते हुए यह कार्यवाई की है । गिरफ्तार महिला के खिलाफ तारापुर पुलिस स्टेशन में 2024 भादवि कलम 370 और 1956 कलम 3,4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि इस धंधे में और कितने लोग शामिल है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular