लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण को लेकर रामदास कदम का विवादित बयान
महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण को , लेकर शिवसेना के नेता रामदास कदम द्वारा, दिए गए ,विवादित ब्यान को लेकर, महाराष्ट्र की राजनीती गर्म हो गयी है ,| जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा, रामदास कदम के विरोध में, जोरदार नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है |
वही पालघर में भी ,भारतीय जनता पार्टी के, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने, पुतला फुक कर , जोरदार नारेबाजी करते हुए रामदास कदम का , विरोध प्रदर्शन किया |