Saturday, October 5, 2024
No menu items!

पालघर में लाडली बहनों ने अधिकारियों और सासंद की कलाई पर बांधी राखी

पालघर : पालघर में शनिवार को लाडली बहनों ने सांसद डॉ. हेमंत सवरा, ,  जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, डीएम ,एसपी,जिप सीईओ समेत मौजूद अधिकारियों  की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाया । सभी ने उन्हें उपहार भी दिया।‘’माझी लाडकी बहिन योजना’’ के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में सभी महिलाएं पालघर कलेक्टर कार्यलय में स्थित नियोजन भवन हॉल में एकत्र हुई थी ।

वही इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े मंत्री रवींद्र चव्हाण ने  कहा की जिले में इस योजना के तहत 2 लाख 77 हजार 323 आवेदन स्वीकृत हुए है । अब तक करीब 2 लाख 8 हजार महिलाओं के खाते में 3 हजार रुपये जमा हो चुके हैं । बाकी महिलाओं के खाते में अगले दो दिन में पैसे डाल दिए जाएंगे । इस योजना से जिले में महिलाओं का विश्वास बढ़ा है, और इस राशि से उन्हें अपनी आर्थिक समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य सरकार जन उपयोगी योजनाओं को जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, और राज्य सरकार आम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी|मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में सरकार ने हिंदू त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। अब लोग खुले माहौल में त्योहार मना रहे हैं|केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों के हित में फैसले लिए हैं और किसान सम्मान योजना की लगभग 17 किस्तें किसानों के खातों में जमा की गई हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular