Thursday, December 12, 2024
No menu items!

पालघर में बिन ब्याही मां बनी नाबालिग युवती, पुलिस ने मामला किया दर्ज

पालघर:पालघर जिले के विक्रमगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल की एक नाबालिग किशोरी बिन ब्याही मां बन गई। इस किशोरी ने ठाणे के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।

वही लड़की के कथित तौर पर ठाणे पुलिस ने पालघर जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। लड़की का आरोप है कि शादी से इंकार करने के बावजूद भी आरोपी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा । जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  यह मामला तब सामने आया जब किशोरी ने 12 अगस्त को ठाणे के एक अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया । अस्पताल के प्राधिकारियों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद कासारवडवली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत 21 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था।

वही इस मामले को लेकर विक्रमगढ़ पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है , पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular