प्रदर्शनकारियों की पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी घायल
महाराष्ट्र / बदलापुर : महाराष्ट्र के बदलापुर में एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी घटना को लेकर आज बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया|प्रदर्शनकारीयो की एक ही मांग थी की आरोपी को फ़ासी दी जाए | प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारीयो में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला |
टूटा स्कूल , टूटी पुलिस की गाड़िया ,पुलिस के छूटे पसीने
वही बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल को प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कठिनाईयो का सामना करना पड़ा | कई घंटो तक काफी समझाने , बुझाने के बाद जब प्रदर्शनकारी नही माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करना पड़ा | उपद्रवियों ने पुलिस बल पर जमकर पत्थरबाजी किया | वही पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी घायल हो गए | इस दौरान उपद्रवियों ने स्कुल में और पुलिस की गाड़ी का भी तोड़फोड़ किया है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। लाठीचार्ज के दौरान भागे प्रदर्शनकारियों के चप्पल प्लेटफॉर्म पर छूटा
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कार्रवाई का दिया सख्त आदेश
इस प्रदर्शन के बिच मंत्रियो के व्यान भी सामने आये , महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री महाजन ने घटना से जुड़े बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश भी दिया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का दिया निर्देश
वही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा की बदलापुर के एक स्कूल में लड़कियों के साथ हुई घटना को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसी कोई घटना हुई तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मामले को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि आरोपियों से सख्ती से निपटा जा सके. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त से भी चर्चा की. उन्होंने यह भी जांच करने का निर्देश दिया कि स्कूलों में सखी सावित्री समिति का गठन किया गया है या नहीं