Friday, October 11, 2024
No menu items!

palghar – ईद के पूर्व संध्या पर पालघर पुलिस ने सड़को पर निकाला फ्लैग मार्च

पालघर : ईद के पूर्व संध्या पर पालघर पुलिस नें सड़को पर फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस नें अपनी उपस्थित दर्ज करवाई . ईद के मद्दे नजर पुलिस नें इस मार्च के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया.

वही पालघर पुलिस निरिक्षक अप्पासाहेब लेंगरे ने कहा की शनिवार को ईद ,शिव जयंती और अक्षय तृतीया यह तीनो त्यौहार एक साथ आरहे है. इन त्यौहारों को देखते और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से जनता में एक संदेश दिया गया. उन्हों ने लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी को हंसी खुशी अपने अपने त्योहारों कों मानना चाहिए. इस दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अपराध या उपद्रव करके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, तो तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दे , कानून को अपने हाथों में न ले ,ऐसे लोगों पर पुलिस कड़क क़ानूनी कर्रवाई करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular