Friday, October 11, 2024
No menu items!

Palghar- डहाणू पुलिस ने चार अज्ञात बैल चोरों के खिलाफ़ मामला किया दर्ज , तीन गाय और पिकअप जीप किया जप्त

केशाव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले की डहाणू पुलिस नें चार अज्ञात बैल चोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर तीन बैल और एक पिकअप जीप जप्त किया है. इन बैल चोरों का पीछा कर रही हिंदू जनजागृति संस्था की टीम पर पत्थरबाजी कर सभी अज्ञात बैल चोर पीकअप जीप में लदे बैल और पिकअप जीप छोड़कर फरार हो गए .

वही हिंदू जनजागृति संस्था के लोगों नें बताया की बुधवार सुबह भोर में करीब साढ़े चार बजे संस्था के एक सदस्य नें सुचना दिया की गाय और बैल चोरी करने वाले कुछ लोग पिकअप जीप लेकर डहाणू के आशागढ़ की तरफ जा रहे है,जिसका मैं पीछा कर रहा हु. जिसके बाद हमें 5 बजे के आसपास एक सफेद कलर की जीप दिखी,  संस्था के परेश भरवाड, संतोष गुप्ता, लाला भरवाड़, लाला रोशन शर्मा, सूरज ठाकुर, सागर मरदे और हमारे अन्य साथियों नें जीप को रोकने का कोशिश किया . लेकिन जीप तेज रफ्तार से निकल गयी . हम लोगो ने जीप का पीछा किया तो जीप में सवार लोग हम पर पत्थरबाजी करने लगे और कुछ दूर जाकर हमारी गाड़ियों को रोकने के लिए एक बैल को सड़क पर हमारी कार के सामने फेंक दिया , जिसके कारण हमारे एक सदस्य की स्विफ़्ट कार दुर्घनाग्रस्त हो गयी . उसके बाद थोड़ी दूर जाने के बाद मणिपुर वाघातपाड़ा में जीप रोक कर जीप में सवार तीन लोग हाथ मे पत्थर तलवार लेकर पत्थरबाजी ,गाली गलौज करते हुए हमें मारने के लिए हमारी तरफ दौड़े, हम लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद करीब सैकड़ो लोग जमा हो गए. जिसके बाद सभी गाय चोर जंगल मे भाग गए, इस घटना में हमारे कई लोग जख्मी हुए है.


वही डहाणू पुलिस का कहना है की शिकायत मिलने के बाद चार अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर, बैल से लदे पिकअप जीप और रस्सी से पैर बंधे तीन बैल को जप्त कर लिया है . जीप में मिले कुछ कागजात की सहायता से आरोपियों का सुराख़ मिला है , जिन्हें जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी .

 

आगे पढ़े – पालघर में दो मोटरसाइकिल चोर हुए गिरफ्तार , सात मोटरसाइकिल जप्त

RELATED ARTICLES

Most Popular