Saturday, October 12, 2024
No menu items!

Palghar- पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल जप्त

पालघर : दहानू पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई सात मोटरसाइकिल को जप्त किया है. बाजार में इन मोटरसाइकिलों की कीमत दो लाख 23 हजार रुपये बतायी जा रही है.

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, जून और जुलाई महीने में दहानू रेलवे स्टेशन के पूर्व में सडक के किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी होने की शिकायत मिल थी.इन दो महीनो में दहानू पुलिस स्टेशन में मोटरसाइकिल चोरी के सात मामले दर्ज हुए थे.

  लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने एडिशनल एसपी प्रकाश गायकवाड़ , डीवाईएसपी प्रशांत परदेशी के मार्गदर्शन में जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए दहानू पुलिस निरीक्षक नामदेव बंडगर के अगुवाई में पुलिस की टीमें बनायी गयी थी.

  पुलिस टीम को जानकारी मिली कि, दहानू के लोणीपाड़ा कुंकुवाड़ी में स्थित शाहनवाज की चाल में एक संदिग्ध व्यक्ति रहता है. बिना कोई काम धंधा किये वह सस्ते दामो में मोटरसाइकिल बेचने का काम करता है.उसके बाद पुलिस ने जब उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया तो इन चोरी की घटनाओं से पर्दा उठ गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular