Thursday, December 5, 2024
No menu items!

Palghar – प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बहन के 8 वर्षीय बालक का किया अपहरण

पालघर : पालघर जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन कार्यक्षेत्र में राजेश धोड्डे ( 35 साल ) नामक एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बड़ी बहन के 8 वर्षीय बालक का तालसरी जिला परिषद स्कूल से अपहरण कर फरार होने का मामला सामने आया है. तालसारी पुलिस ने इस प्रेमी को 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश सेलवास के खानवेल से प्रेमी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से बच्चे को सकुशल छुड़ा कर उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया .बताया जा रहा है की प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा शादी से इंकार करने के बाद से प्रेमी नाराज चल रहा था. बच्चे के अगवा होने की शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल के निर्देशानुसार DYSP संजीव संखे , तलासरी पुलिस निरीक्षक अजय वसावे के अगुवाई में पुलिस कर्मियों की दो टीमें बनायी गयी थी. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस जांच में पता चला है कि अपहरणकर्ता एक यूट्यूबर और एक आदिवासी गायक है.

बताय जा रहा है की राजेश धोड्डे शिकायतकर्ता की बहन के साथ पिछले 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे .जब यह बात लड़की के घरवालो को पता चली तो उन्हों ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद नाराज चल रहा प्रेमी 9 जनवरी को अपनी प्रेमिका की बड़ी बहन के 8 वर्षीय बेटे से कहा की उसे उसकी मौसी ने बुलाया है,यह कहते हुए उसे अपनी एकोकार में बैठा कर उसका अपहरण कर फरार हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular