Thursday, December 12, 2024
No menu items!

Palghar – बैन करने की मांग करने वालो को बजरंगदल नें सामूहिक हनुमान चालीसा कर दिया करारा जबाब

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में बजरंग दल नें अम्बामाता मंदिर से रैली निकाल कर कुबेर शॉपिंग सेंटर के सामने ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस का विरोध किया गया .कर्नाटक चुनाव चुनाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नें बजरंग दल को बैन करने और बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की थी, जिससे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति आक्रोश नजर आ रहा है.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस व्यान के बाद देश की राजनीति गर्म हो गयी . बजरंग दल को बैन करने की बात पर भाजपा के साथ विश्व हिन्दू परिषद के नेता भड़के हुए है. खड़गे के इस व्यान के विरोध में पालघर जिले के डहाणु , तलासरी , जव्हार , वाडा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल नें ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आवाहन किया .

 वही इस अवसर पर पालघर बजरंगदल के मुकेश दुबे, पालघर प्रखंड के अध्यक्ष श्रीपाद अशोक पाटिल , संजय (काच्चु) शेट्टी का कहना था की बजरंगदल देश ,समाज ,राष्ट्र हित में काम करने वाला राष्ट्र भक्त संगठन है. कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है. हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि इन सारे नेताओं को क्या नहीं दिखता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने, सबसे ज्यादा रक्तदान करने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है. इस अवसर पर अशोक अम्बुरे , अरुण माने , तेज हजारी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्तिथ थे .

RELATED ARTICLES

Most Popular