Thursday, December 5, 2024
No menu items!

palghar – रिश्वत लेते वक्त सरकारी वकील को एसीबी ने किया गिरफ्तार , पालघर कोर्ट में है कार्यरत  

पालघर : पालघर कोर्ट में कार्यरत सरकारी वकील (Advocates & Lawyers in Palghar ) सुनिल बाबुराव सावंत (51) को सात हजार का रिश्वत लेते वक्त गुरुवार को पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau Maharashtra ) ने गिरफ्तार किया है । सावंत ने शिकायतकर्ता से कागजात देने के एवज में दस हजार रूपये का डिमांड किया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पालघर एंटीकरप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई की है |

पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उप अधिक्षक दयानंद गावडे ने बताय की शिकायतकर्ता पालघर जिला पुलिस विभाग में पुलिस नायक के पद पर कार्यरत है। उसके विरुद्ध वर्ष 2015 में तारापुर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था.इस मामलें की सुनवाई के बाद पालघर कोर्ट ने जून 2023 में शिकायतकर्ता को बरी कर दिया। कोर्ट से बरी होने के बाद शिकायतकर्ता ने अपनी पदोन्नति के संबंध में पालघर जिला पुलिस विभाग में आवेदन किया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अतिरिक्त लोक अभियोजक की तरफ से एक पत्राचार कर उस मामले पर स्थिति रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें शिकायतकर्ता को बरी कर दिया गया था। इन कागजातों को देने के एवज में सरकारी वकील सावंत ने दस हजार रूपये का रिश्वत मांगा था। बातचीत  बाद वह अंत में 7000/- रूपये पर मान गया था। लेकिन शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पालघर एसीबी से कर दिया | जिसके बाद पालघर एसीबी की टीम ने गुरुवार यानि 26 अक्टूबर को जाल बिछा कर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular