Sunday, October 13, 2024
No menu items!

Palghar – रिश्वत लेते हुए शिक्षा अधिकारी को ACB नें गिरफ्तार

केशव भूमि नेटवर्पाक / पालघर : पालघर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने 25 हजार का रिश्वत लेते हुए पालघर जिला परिषद की प्राथमिक शिक्षा विभाग की  शिक्षा अधिकारी लता सखाराम सानप (50) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लता सानप ने तबादले के एवज में एक शिक्षक से 50 हजार रूपये का डिमांड किया था.

देखे विडियो….

वही एसीबी ने जानकारी हुए बताया की लता सानप ने एक शिक्षक से तबादले के लिए 50 हजार का रिश्वत मांगा था.  फिर शिक्षक से बात चित करने के बाद वह 25 हजार के रिश्वत पर तैयार हो गयी थी.  जिसकी शिकायत इस शिक्षक नें  एसीबी से किया था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप , पुलीस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा संजय सुतार, नवनाथ भगत, पागधरे, अमित चव्हाण, विलास भोये, मपोहवा मांजरेकर,  मपोना स्वाती तारवी, चापोना सखाराम दोडे ने लता सानप को 25 हजार का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया .

अगर सूत्रों की माने तो इसके पहले लता सानप जहां  जहां तैनात थी वहा वहा अपने कामो को लेकर विवाद में घिरी रही.

RELATED ARTICLES

Most Popular