Friday, October 11, 2024
No menu items!

Palghar :   सेल्फी के चक्कर में समुद्र में डूबी चार महिलाएं, दो की मौत

Palghar : पालघर जिले के विरार में सेल्फी के चक्कर मे वैतरणा खाडी के समीप समुद्रतट पर चार महिलाओं के डूबने की घटना सामने आई है। इस घटना में दो महिलाओं को बचा लिया गया जबकि दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है .यह सभी महिलाएं एक ही परिवार की बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल देर शाम वैतरणा पूर्व के फणस पाडा गाव स्थित समुद्रतट पर सेल्फी निकालने के दौरान धक्का लगने से दो महिलाएंओ का नियंत्रण  खो गया और यह महिलाएं  पानी मे गिर गयी और डूबने लगी. जिन्हें बचाने उतरी दो अन्य साथी महिलाएं भी पानी मे डूबने लगी .

जिसके बाद स्थानिकों के मदद से बसंती गीसु सिंह दसाना 14 व प्रेमा नारायण दसाना नामक को दो महिलाओं कोडूबने से बचा लिया गया और लीला धमसिंह दासना उम्र 24 वर्ष व सत्तू घासी दासाना 14 की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.

वही अग्निशमनदल के प्रमुख दिलीप पालव ने बताया कि सत्तू का शव स्थानिकों ने बाहर निकाला और लीला का मृत शरीर वसई विरार मनपा अग्निशमनदल के जवानों ने बाहर निकाला है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुरक्षित बची दोनों महिलाएं घर चली गयी.

RELATED ARTICLES

Most Popular