Friday, October 11, 2024
No menu items!

Palghar District- नहीं हो सके एक दूजे के तो एक साथ मौत को लगा लिया गले

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर : ( Palghar District ) जिले तलासरी में ललिता चंदऱ्या राहया ( 20 ) और प्रदीप रांजड (19) नामक एक प्रेमी जोड़ा जब एक दूजे का नही हो सका, तो इन्हों नें एक साथ मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने बताया की एक राहगीर ने रविवार को पहाडियों पर एक पेड़ से लटकते हुए दोनों शव को देखा और इसकी सूचना उसने पुलिस को दिया जिसके बाद यह मामला सामने आया .

तलासरी के पुलिस निरिक्षक (Talasari Police ) अजय वसावे ने बताया की यह प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहते थे. लेकिन यह शादी लड़की के परिवार वालो को पसंद नही था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दुसरे लड़के के साथ तय करते हुए उसकी मंगनी कर दी थी. दूसरी तरफ लड़की को यह डर सता रहा था की कही यह बात उसके परिजनों को नहीं पता चल जाए. इन्ही कारणों से यह प्रेमी जोड़ा गांव से थोड़ी दूर पहाडियों के ऊपर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.जिनका सोमवार को क़ानूनी प्रकिया पूरा करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.यह दोनों तलासरी तहसील के रहने वाले है. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है .

RELATED ARTICLES

Most Popular