Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक के बाहर होने पर खुश हुईं पहली पत्नी

बिग बॉस ओटीटी 3 से मिड एविक्शन में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया बाहर हो गए हैं। डबल एविक्शन से सब हैरान हो गए थे। अरमान के बाहर होने पर जहां कुछ खुश हुए, वहीं कुछ का कहना था कि वह अच्छा खेल रहे थे चाहे पॉजिटिव हो या नेगेटिव। वहीं अब पायल मलिक का रिएक्शन आ गया है अरमान के एविक्शन पर। पायल का कहना है कि वह खुश हैं कि अरमान बाहर आ गए हैं।

पायल क्यों हैं खुश
पायल ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अरमान जी बाहर आ गए हैं और आप लोग भी बहुत ज्यादा खुश होंगे। शायद आज मिठाए बांटेंगे अपने घर में। हालांकि मैं इसलिए खुश हूं कि इतनी हेट मिलने के बाद भी उस इंसान को उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था। सही हुा वो निकल गए हैं। वो निकले किस वजह से हैं कि आपने इतना ज्यादा प्रेयर किया होगा सब लोगों ने अरमान जी निकल जाएं।’

हेट फैलाना बंद करो
पायल ने आगे कहा, ‘अब तो आप लोगों को खुशी मिल गई होगी। वो शो से बाहर आ गए हैं। अब हेट फैलाना बंध कर दो। जब तक वो उस शो में थे तब तक आपने बहुत हेट दिया, अब मत देना।’

अरमान जब बाहर हुए तब वह ज्यादा निराश नहीं दिखे। बाहर होने से पहले वह साई से बात करते हुए बोलते हैं कि अब वह शो से जाने वाले हैं। जब साई ने पूछा कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं तो उन्होंने कहा था मैं अगर बिग बॉस जीत गया तो लोग कहेंगे कि 2 शादी करने वाला शो जीत गया। ये इस शो को जीतकर 2 शादी को बढ़ावा दे रहे हैं।

ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बता दें कि अरमान और लवकेश के निकलने के बाद अब कृतिका मलिक, सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव और नेजी शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं। देखते हैं इन पांच में से कौन ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular