Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

पता था फिर भी कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश?

Did you know that Kritika tried to woo Armaan after knowing?मुंबई। बिग बॉस ओटीटी के इस बार के सीजन में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां छाई रहीं। पायल मलिक जहां शुरुआती हफ्ते में ही एविक्ट हो गई थीं वहीं कृतिका सीजन के ग्रैंड फिनाले तक शो में टिकी रहीं। अरमान मलिक ने भी शो में काफी लंबा सफर तय किया। सीजन 3 के दौरान पायल और कृतिका किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहीं। शो से बाहर आकर कृतिका ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिन्हें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा जाता रहा था।

तो क्या जान बूझकर करीब आई थीं कृतिका?
कृतिका को मीडिया राउंड में डायन कहा गया था और उन पर लगातार यह आरोप लगा कि यह जानते हुए अरमान से करीबियां बढ़ाईं कि वो उनकी दोस्त का पति है। बिग बॉस ओटीटी 3 से निकलने के बाद कृतिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको पता था कि अरमान आपकी बेस्ट फ्रेंड का पति है फिर भी आप इतनी नजाकत से और इस मंशा के साथ उनसे मिले कि आप चाहती थीं कि अरमान आपको पसंद करें? इस सवाल के जवाब में कृतिका मलिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सच कड़वा होता है।

कृतिका मलिक की पति हड़पने पर सफाई
कृतिका मलिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, “मैं उस इन्टेंशन से नहीं मिली थी बिलकुल भी। मैंने लोगों को बिलकुल सच कहानी बताई। क्योंकि हम जिस प्लेटफॉर्म पर थे वहां पर सच बोलना पड़ता है। अगर आप सच नहीं बोलेंगे तो लोग आपको पसंद नहीं करेंगे। मैंने सच बताया तो लोगों की नफरत मिली। मुझे पता है कि बहुत सारे लोगों की नफरत अभी भी मिल रही है। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी की कहानी सच बताई थी। कहते हैं कि सच कड़वा होता है, तो अब कड़वी चीजें ही हैं। लेकिन जो भी है सच ही बताया।”

कमेंट सेक्शन में क्या बोल रही है पब्लिक?
पापाराजी ने भी इस वीडियो को री-शेयर किया है और सोशल मीडिया पर लोग कृतिका को सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कई लोगों ने कृतिका को जमकर लताड़ने की भी कोशिश की है। कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सवाल उठाए हैं कि कृतिका को सब कुछ पता था फिर भी उसने अरमान के करीब जाने की कोशिश की यह अपने आप में बताता है कि उनकी नीयत ठीक नहीं थी। वहीं एक शख्स ने लिखा कि क्या इन ही लोगों ने दो शादियां की हैं। दुनिया में हजारों लोग हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular