Thursday, January 16, 2025
No menu items!

पालघर जिले के इस मॉडल गांव में पहुंचे मंत्री भरत गोगावले

मंत्री भरत गोगावले ने कहा सरकार गांव के हर परिवार को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

महाराष्ट्र / पालघर : पालघर जिले के विक्रमगढ़ तालुका में स्थित मॉडल गांव माने जाने वाला  गांव खोमारपाडा में दौरे पर आये सूबे के रोजगार गारंटी और फल विकास, खरभूमि विकास मंत्री भरत गोगावले ने कहा कि सरकार गांव के हर परिवार को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा और जनता रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक योजना का लाभ उठाए । यह बात उन्होनें गांव में एक सभा को संबोधित और मिडिया से बात करते हुए कहा । इस अवसर पर मंत्री श्री गोगावले द्वारा जलतारा योजना का शिलान्यास भी किया गया । हालांकि की इसके पहले महाराष्ट्र राज्यपाल रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल  रमेश  बैस भी इस गांव का दौरा और निरिक्षण कर चुके है ।

उन्होंने कहा की पालघर जिला आदिवासी बहुल जिला है। जिले के एक छोटे से गांव खोमारपाड़ा ने मिसाल कायम की है । खोमरपाड़ा को एक मॉडल के रूप में पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न योजनाओं में लागू किया जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विक्रमगढ़ तालुका के नंददीप समृद्ध गांव खोमरपाड़ा में किए गए विभिन्न योजनाओं के कार्यों का हमने निरीक्षण करने के बाद विभिन्न लाभार्थियों से बातचीत भी किया।  यहां वर्मीकम्पोस्टिंग, मोगरा रोपण, फार्म, बांस रोपण जैसी विभिन्न योजनाएं अच्छी तरह से कार्यान्वित की गई हैं।

खोमारपाड़ा एक आदिवासीपाडा इस गांव में एक वक्त ऐसा था, धान की खेती समाप्त होने के बाद गांव के लोग अपने परिवार के साथ अपनी रोजी रोटी की तलाश में अपना घर बार छोड़कर चले बाहर  चले जाते थे | लेकिन धीरे धीरे सरकारी योजनाओं से इस गांव की तस्वीर ऐसी बदली की गांव के लोग अब गांव में मोगरा की खेती समेत दूसरी खेती और मछली , बकरी , मुर्गी का पालन कर अच्छी कमाई कर रहे है | इस गांव के लोगो का एक ही नारा है , की गांव का हर व्यक्ति लखपती ।

इस अवसर पर पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा , विधायक हरिशचंद्र भोये,  विधायक राजेंद्र गावित ,जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम , डीएम गोविंद बोडके , मनरेगा मिशन के महासंचालक नंदकुमार वर्मा समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular