Monday, January 13, 2025
No menu items!

Palghar , डहाणू और नाशिक के बीच नए रेलवे मार्ग के सर्वेक्षण के लिए फंड को मिली मंजूरी

पालघर : डहाणू और नाशिक के बीच नए रेलवे मार्ग का सर्वेक्षण करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने ढाई करोड़ रूपये के फंड को मंजूरी दिया है|अधिवेश के दौरान पालघर के सांसद डॉ.हेमंत सवरा ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस सर्वेक्षण के लिए आग्रह किया था |

वही इसे लेकर सांसद डॉ.हेमंत सवरा ने कहा कि पालघर के स्वर्गीय सांसद चिंतामण वनगा जी ने करीब 25 साल पहले नाशिक डहाणू के बीच नए रेलवे मार्ग यानि नई ट्रेन सेवा शुरू करने की कल्पना की थी, और इसके लिए पत्र व्यवहार भी किया था । लेकिन फंड के अभाव में यह पूरा नहीं हो पाया था । अधिवेशन दौरान मैंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर डहाणू और नाशिक के बीच नए रेलवे मार्ग का सर्वेक्षण करने के लिए आग्रह किया था । हमसे पहले के जो सांसद थे उन्होंने भी इसके लिए प्रयास किये है । रेलवे मंत्री और रेलवे प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए डहाणू नाशिक रेलवे मार्ग का सर्वेक्षण करने के लिए ढाई करोड़ का फंड मंजूर किया है ।

सर्वेक्षण के बाद इस नए रेलवे मार्ग की दशा और दिशा तय होगी। यह मार्ग दो शहरों को और आदिवासी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला मार्ग है।इस नए मार्ग से आदिवासी क्षेत्रो को लाभ होगा और स्थलांतर ,कुपोषण रुकेगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।साथ ही इस क्षेत्र के रेल यात्रियों की यात्रा भी आसान होगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular