Monday, November 11, 2024
No menu items!

भाव-विभोर हुए पीएम मोदी, बोले- इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य

Mangalore Today | Latest headlines of mangalore, udupi - Page  Ram-Lalla-idol-unveiled-PM-Modi-performs-puja-applies-Kajal-on-Ram-Lalla

नई दिल्‍ली । 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिख दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पहुंच चुके हैं और अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पीएम मोदी रामलला की आरती कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी भाव-विभोर हो गए।

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। बता दें भारतवासी इस दिन का 500 साल से इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी के प्रयासों से उनकी ये प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। प्राण-प्रतिष्ठा के इस समारोह में बॉलीवुड स्टार्स, अंबानी परिवार और विदेशों से भी लोगों ने शिरक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular