Thursday, December 12, 2024
No menu items!

तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रणजी में अग्रवाल ने तोड़ा वर्ल्ड ‎रिकार्ड, बनाई ‎ट्रिपल सेंचुरी

मुंबई। भारतीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया है। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छक्के चौकों की दम पर वर्ल्ड ‎रिकार्ड तोड़ ‎दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे तन्मय अग्रवाल की नाबाद पारी की बदौलत टीम ने महज 1 विकेट के नुकसान पर दिन का खेल खत्म होने तक 529 रन बना डाले।

रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार से शुरू हुए हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में रनों की बरसात हुई। इससे पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के 172 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक महज 1 विकेट गंवाकर 529 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। इस ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 449 रन की साझेदारी की। बता दें ‎कि तन्मय अग्रवाल 323 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे और मैच के दूसरे दिन 400 रन के जादुई आंकड़े तक पहुंचने की को‎शिश में जुटे हैं।

गौरतलब है ‎कि रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले बैटर की लिस्ट में अब तन्मय अग्रवाल का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। महज 160 गेंद पर 323 रन बनाकर वह पहले दिन नाबाद लौटे। इस पारी में उनके बल्ले से कुल 21 छक्के देखने को मिले । वहीं इस ट्रिपल सेंचुरी तक पहुंचने के लिए 33 चौके भी जमाए।

आपको बतादें कि 200 की तूफानी स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस पारी में रन कूट डाले। तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में सबसे तेज फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्को माराइस का रिकॉर्ड तोड़ा जब‎कि 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular