Thursday, December 12, 2024
No menu items!

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड : पहला सेशन भारत के नाम केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की 63 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। राहुल ने इस दौरान अर्धशतक जड़ा, वह 55 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं अय्यर 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 27 ओवर में 103 रन बनाए, टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह रही कि बल्लेबाजों ने एक भी ओवर मेडन नहीं खेला। भारत के लिए दिन की शुरुआत निराशाजनक रही थी क्योंकि पहले ही घंटे में रूट ने यशस्वी जायसवाल (80) का तो हार्टली ने शुभमन गिल (23) का शिकार किया था। हालांकि इसके बाद राहुल और अय्यर ने पारी को बखूबी संभाला।

ENG 246

IND 222/3
11:32 AM Ind vs Eng Live Score- लंच ब्रेक! दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने 27 ओवर में दो विकेट खोकर 103 रन बनाए। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

11:25 AM Ind vs Eng Live Score- केएल राहुल ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में राहुल ने नंबर-4 के पायदान का बखूबी संभाला है। 48 ओवर के बाद भारत 212/3

11:14 AM Ind vs Eng Live Score- 45वें ओवर में भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 44 रनों की साझेदारी हो गई है। राहुल 47 तो अय्यर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लंच ब्रेक से पहले ये दोनों बल्लेबाज विकेट बचाना चाहेंगे।

10:26 AM Ind vs Eng Live Score- इंग्लैंड के नाम रहा पहले घंटे का खेल, 54 रन खर्च कर टीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के विकेट चटकाए। दिन के पहले ही ओवर में रूट ने जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं हार्टली ने गिल को अपना शिकार बनाया। केएल राहुल अभी तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 40 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:26 AM India vs England Live Score- दूसर दिन का पहला और पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मार्क वुड को केएल राहुल ने तीन चौके लगाए। 36 ओवर के बाद भारत 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन। केएल राहुल अब 39 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:20 AM India vs England Live Score- शुभमन गिल ने दूसरे दिन थोड़े आक्रामक शॉट्स खेलकर रन बनाने की कोशिश की मगर वह कामयाब नहीं हो पाए। टॉम हार्टली ने उन्हें 23 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। हार्टली का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला विकेट है।

10:05 AM India vs England Live Score- 32वां ओवर लेकर आए जैक लीच की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों को डटे रहने के लिए इस तरह से शॉट्स लगातार खेलने की जरूरत है।

10:02 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन का पहला आधा घंटा इंग्लैंड थोड़ा हावी रहा। भारत ने 30 रन जरूर बनाए, मगर यशस्वी जायसवाल का बड़ा विकेट खोया। इस समय केएल राहुल 21 तो शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर है।

9:55 AM India vs England Live Score- केएल राहुल ने हार्टली को लगाए दो दनदनाते चौके। भारत को अगर इस पिच पर लंबी बल्लेबाजी करनी है तो आक्रामक शॉट्स खेलने होंगे। डिफेंस यहां पर खिलाड़ी का ज्यादा देर साथ नहीं दे पाएगा।

9:48 AM India vs England Live Score- जो रूट की शानदार गेंदबाजी जारी है। वह एक छोर से लगातार दबाव बना रहे हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल रहा है। लगता है कि इंग्लैंड ने हैदराबाद पिच की नबज पकड़ ली है।

9:31 AM India vs England Live Score- जो रूट की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने कदमों का इस्तेमाल कर शानदार चौका लगाया, मगर चौथी ही गेंद पर इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी 80 रन बनाकर हुए आउट। केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए हैं।

9:29 AM India vs England Live Score- यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। भारत को इन दोनों ही खिलाड़ियों से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। यशस्वी 76 रन पर क्रीज पर है, वह आज अपने टेस्ट करियर का दूसरा और घर पर पहला शतक जड़ सकते हैं। जो रूट गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

9:00 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन का खेल शुरू होने में अब आधे घंटे का ही समय रह गया है। इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को देखकर कहा जा सकता है कि आज के दिन पूरे 90 ओवर का खेल हो सकता है। पहले दिन इनिंग ब्रेक के चलते 87।3 ओवर का खेल हुआ थोा।

8:32 AM India vs England Live Score- यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल की बैटिंग अप्रोच पहले दिन काफी डिफेंसिव दिखी। वह 43 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एक तरफ जहां यशस्वी इंग्लिश स्पिनर्स को सेट होने का मौका नहीं दे रहे थे, वहीं गिल को उन्होंने फंसाया हुआ था। एक पहलू यह भी है कि गिल दिन का खेल नॉटआउट रहते खत्म करना चाहते थे इस वजह से वह काफी डिफेंसिव हो गए थे। ऐसे में आज देखने वाली बात होगी कि उनका माइडसेट कैसा है।

8:06 AM India vs England Live Score- यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह चौथा तो घर में पहला टेस्ट है। अगर आज वह शतक पूरा करते हैं तो यह भारतीय सरजमीं पर उनका पहला शतक होगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल डेब्यू कर 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का एकमात्र शतक है।

7:45 AM India vs England Live Score- यशस्वी जायसवाल का ‘जैसबॉल’ अंदाज, हैदराबाद में फैंस को बैजबॉल तो नहीं देखने को मिला, मगर यशस्वी जैयसवाल ने फैंस को निराश ना करते हुए जैसबॉल जरूर दिखाया। उनकी तूफानी पारी के दम पर भारत को तेज तर्रार शुरुआत मिली और इसकी उम्मीद इंग्लैंड ने भी नहीं की थी कि भारत इतनी तेजी से रन बनाने जाएगा।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड प्लेइंग XI-

भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

RELATED ARTICLES

Most Popular