खेल

PL 2024: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद डुप्लेसी ने बताया, कहां हुई उनकी टीम से चूक

जयपुर । राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में छह विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा कि विकेट पेचीदा था और उन्हें लगा था कि 190 के आसपास स्कोर अच्छा होगा।

विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाये । लेकिन जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।

पहली पारी में विकेट था थोड़ा पेचिदा

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा,’जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा। हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे। विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। विराट या ग्रीन या उसके बाद डीके को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना मुश्किल हो गया था।’

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुआ विकेट

उन्होंने कहा,’स्पिनरों की गेंद बल्ले के नीचे आ रही थी। बाद में निश्चित तौर पर पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। ओस का भी असर था। लेकिन पिच का यही नेचर था। मुझे लगता है कि टॉस की भूमिका अहम रही। उन्होंने अच्छा टॉस जीता। शुरुआत के चार ओवर हमारे लिए बेहतरीन रहे थे। लेकिन इसके बाद स्पिनर के एक ओवर में 20 रन चले गए जिसने दबाव वापस हमारे ऊपर आ गया।

मैक्सवेल से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी?

मैक्सवेल से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले का बचाव करते हुए डुप्लेसी ने कहा, दाहिने हाथ के बल्लेबाज मैदान में थे। इसी वजह से मैंने बांए हाथ के स्पिनर मयंक का चुनाव किया जो इस सीजन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद हमने लेग स्पिनर(हिमांशु) को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर लाए। उनकी गेंद बाहर की ओर जा रही थीं। आप हमेशा आक्रामक विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं। ये दो मैदान पर थे और हमें एक विकेट की दरकार थी। हमारी योजना था कि अगर पॉवरप्ले में बांए हाथ का बल्लेबाज मैदान में होगा तो मैक्सवेल से बल्लेबाजी कराएंगे। लेकिन यशस्वी जायसवाल का विकेट चटकाने के बाद दो दाहिने हाथ के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। तब मुझे नहीं लगा की ये ऑफ स्पिनर का इस्तेमाल कराने का सही वक्त है।

औसत रही फील्डिंग

राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी की फील्डिंग को औसत बताते हुए डुप्लेसी ने कहा, आईपीएल के स्टैंडर्ड के लिहास से अच्छी नहीं थी। हम अच्छी फील्डिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कैच छोड़ने को लेकर चिंचित नहीं हूं। मैं फील्डिंग के लिहाज से बेहतर इंटेन्सिटी का अपेक्षा कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button