Sunday, October 13, 2024
No menu items!

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 3 लाख 33 हजार 533 नए मरीज, 525 की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख, 33 हजार 533 नए मरीज मिले हैं। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 59 हजार, 168 रही। हालांकि, इसी अवधि में 525 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.18 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 लाख, 87 हजार 205 तक पहुंच है। दैनिक संक्रमण दर 17.78 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18 लाख,75 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 71 करोड़, 55 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular