Thursday, December 12, 2024
No menu items!

राजगढ़ में खड़े कंटेनर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में जीरापुर रोड स्थित ग्राम कोड़क्या जोड़ के पास गुरुवार की रात रोड किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात जीरापुर रोड स्थित ग्राम कोड़क्या जोड़ के समीप रोड किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में बाइक सवार विजय पिता रामबाबू सेन, रिषी पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी माचलपुर की मौके पर ही मौत हो गई और राजेश सेन को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कंटनेर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

RELATED ARTICLES

Most Popular