Thursday, December 5, 2024
No menu items!

पंजाब के होशियारपुर में ट्रक से टकराकर कार में आग लगी, 5 युवक जिंदा जले

चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर में दसूहा के पास सड़क हादसे में पांच युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ये लोग कार में सवार थे। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। जालंधर-पठानकोट हाईवे पर दसूहा के पास कार व ट्रक की टक्कर में धमाके के बाद कार में आग लग गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव उच्ची बस्सी के पास पहुंचा तो देखा कि जालंधर नंबर की एक कार से आग की लपटें निकल रही थी। उनके वहां पहुंचने से करीब एक दो मिनट पहले ही हादसा हुआ था। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने चार लोगों को बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी, दो की सांस चल रही थी। एक अन्य खुद ही किसी तरह बाहर आ गया था। जिसे सबसे पहले अस्पताल भेजा गया। युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई। मगर जब तक दो अन्य की भी मौत हो गई थी। जिस जगह पर कार जल रही थी उससे करीब 500 मीटर दूर एक ट्रक झाड़ियों में पलटा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक कार को टक्कर मारने के बाद वहां से भागा होगा। मगर आगे जाकर वह भी हादसे का शिकार हो गया। दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची जिन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार सभी मृतक जालंधर के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त ऋषभ मिन्हास, इंदर कौंडल, राजू और अभि निवासी भार्गव कैंप और अंकित कुमार निवासी घास मंडी के रूप में हुई है। ये सभी कार में जालंधर से पठानकोट जा रहे थे। पुलिस ने इनके शवों और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular