Saturday, December 14, 2024
No menu items!

ईडी का शाहजहां के घर की तलाशी के बाद दावा, 19 दिनों में सभी संदिग्ध चीजें हटा ली

कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर पर तलाशी अभियान चलाया। इसी घर पर गत 5 जनवरी को तलाशी करने आए ईडी अधिकारियों पर हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया था। घटना के 19 दिन बाद यहां तलाशी अभियान चलाने पर ईडी अधिकारियों के हाथ क्या कुछ लगा है, यह सुर्खियों में है। ईडी के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 19 दिनों में ऐसा लगता है कि घर को बहुत अच्छी तरह से साफ किया गया है। जो भी संदिग्ध चीजें बरामद की जा सकती थीं, उन्हें पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी रहेगी।

शाहजहां के मकान से ये सबकुछ मिला

शाहजहां के मकान की पहली मंजिल के एक कमरे से 500 रुपये के पांच पुराने नोट मिले हैं। इसे केंद्रीय एजेंसी ने जब्त कर लिया है। गहन तलाशी के बाद कोलकाता के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी स्टोर से खरीदे गए कई गहनों के बिल मिले हैं। इसके अलावा कई रजिस्ट्री रहित दस्तावेज मिले हैं। शाहजहां के घर में फ्लाइट टिकट, वीजा, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें विभिन्न चुनाव केंद्रों के उम्मीदवारों के ”फॉर्म 12” प्रमाणपत्रों से संबंधित दस्तावेज थे। शाहजहां के घर से चार उम्मीदवारों के लैमिनेटेड असली ”फॉर्म-23” भी मिला है। ये चार लोग हैं शिवप्रसाद हाजरा, विकास मंडल, प्रतिमा सरदार और सविता रॉय। उस घर से ईडी को ”शाहजहां बाजार” या शेख शाहजहां मार्केट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और तीन लोगों के साथ शाहजहां का विशेष अनुबंध या नोटरी प्रमाणपत्र मिला है। ये लोग हैं पिंटू बोस, अल्पना भद्र और बबुना रॉय। इसके अलावा ईडी को बांग्ला में लिखे 10 लेमिनेटेड कागजात, शाहजहां द्वारा 2018 में दिए गए इनकम टैक्स रिटर्न की फाइल मिली है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने शाहजहां के घर पर नोटिस लगाकर उन्हें पांच दिनों के भीतर समर्पण करने को कहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular