Friday, October 11, 2024
No menu items!

राजगढ़ में झगड़ा की मांग कर सरसों की फसल काटी, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बाकना के 54 वर्षीय व्यक्ति ने बख्तारपुरा निवासी बाप-बेटे पर झगड़ा प्रथा के तहत सात लाख रुपए की मांग करने, नहीं देने पर सरसों की फसल काटकर नुकसान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बाकना निवासी गिरधारी (54) पिता प्यारजी तंवर ने बताया कि ग्राम बख्तारपुरा निवासी भागचंद पुत्र लक्ष्मणसिंह तंवर और उसका बेटा राकेश तंवर झगड़ा प्रथा के तहत सात लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर उन्होंने सरसों की फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular