Thursday, December 5, 2024
No menu items!

दिव्य राम मंदिर में इस शख्स ने किया महादान, 11 करोड़ रुपये का मुकुट अर्पित किया

Ayodhya Ram Temple on Jan 22: How and where to watch in US (in EST, CST and  PST) - Hindustan Times

लखनऊ । अयोध्या सहित पूरे देश के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा, 5 शताब्दियों के पश्चात् प्रभु श्री राम अपने भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान हुए। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए सूरत के डायमंड कारोबारी ने 11 करोड़ रुपए का एक मुकुट दान किया है। मुकुट दान करने के लिए डायमंड कारोबारी अपने परिवार सहित स्वयं अयोध्या धाम राम मंदिर पहुंचे थे।

सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना, डायमंड एवं नीलम जड़ित कुल 6 किलो वजन वाला भगवान रामलला के लिए मुकुट तैयार करवाया था। 11 करोड़ के दाम से बने मुकुट को भेंट करने के लिए डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल परिवार के साथ रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी को गर्भ गृह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को प्रभु श्री रामलला के लिए तैयार किए गए सोने एवं अन्य आभूषण जड़ित मुकुट को अर्पित किया था।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय खजांची दिनेश भाई नावडिया ने बताया कि ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश भाई पटेल ने अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम के लिए कुछ आभूषण अर्पण करने के बारे में सोचा था। ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने अपने परिजनों एवं कंपनी में परामर्श करने के पश्चात् तय किया कि प्रभु श्री राम के लिए सोना और अन्य रत्नों से जड़ित मुकुट अर्पण किया जाएगा।

भगवान रामलला की प्रतिमा के मुकुट के माप के लिए कंपनी के दो कर्मचारी अयोध्या भेजे गए थे। कंपनी के कर्मचारी प्रतिमा का माप लेकर सूरत आए तथा उसके पश्चात् मुकुट बनाने का काम आरम्भ किया गया। कुल 6 किलो वजन के इस मुकुट में 4 किलो सोना इस्तेमाल हुआ है। मुकुट में छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती एवं नीलम जैसे रत्न जड़े गए हैं। तमाम सामग्री का उपयोग करने के पश्चात् मुकुट का जो स्वरूप बना है उसे अयोध्या में रामचंद्र के मस्तक पर रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular